लाइफस्टाइल

काले और घने ये बाल जीभ पर (बाल जीभ पर )उगने लगे तो……?

नई दिल्ली. किसी भी इंसान के शरीर पर बाल उगना सामान्य सी बात है. लेकिन अगर ये बाल जीभ पर (बाल जीभ पर ) उगने लगे और वो भी काले और घने फिर तो मामला गंभीर हो जाता है. एक ऐसे ही केस ने डॉक्टरों को हैरान कर दिया है. दरअसल 50 साल के एक शख्स को कुछ दिन पहले शरीर के बाएं हिस्से में लकवा मार दिया था. इसके बाद इस मरीज को डॉक्टरों ने लिक्विड डाइट लेने की सलाह दी थी. लेकिन तीन महीने के बाद जीभ पर बाल उगने लगे.

JAMM डर्मेटोलॉजी  के मुताबिक स्ट्रोक के बाद, मरीज को पुरिड और लिक्विड डाइट पर रखा गया था. यानी उन्हें कोई भी खाने की चीज़ मिक्सी में पीस कर खिलाई जा रही थी. लगभग ढाई महीने बाद, उसके केअरटेकर ने उसकी जीभ की सतह को कवर करने वाले ‘ब्लैक पिग्मेंटेशन’ को देखा.
डॉक्टरों ने क्या देखा जीभ पर?
केस रिपोर्ट के अनुसार, मोटी, काली कोटिंग “पीली” धारियों के साथ जीभ पर थे. जांच से पता चला कि काली कोटिंग लंबे, पतले बालों से बनी थी. इस पर खाने के पदार्थ फंसे थे. ये हर जगह बिखरे थे. जांच में पता चला कि ये BHT यानी ब्लैक हेयरी टंग थे.

क्यों उगते हैं बाल?
डॉक्टरों के मुताबिक खराब हाइजीन और नरम खाद्य पदार्थों का आहार काले बालों वाली जीभ के विकास के जोखिम को बढ़ा सकता है. कॉफी, चाय, शराब या तंबाकू उत्पादों का अत्यधिक सेवन; कुछ दवाएं, जैसे एंटीबायोटिक्स; सिर और गर्दन में इस्तेमाल होने वाली दवाओं से भी ये हो सकती है. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, कुछ माउथवॉश से भी बाल उगने के खतरे रहते हैं.कैसे होता है ठीक?
डॉक्टरों के मुताबिक काले बालों वाली जीभ से आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचता है. ये कुछ ही समय के लिए होती है.कुछ हाइजीन का ख्याल रखने के बाद मरीज की काली बालों वाली जीभ जल्दी ही खत्म हो गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button