राष्ट्रीय

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

जोधपुर। निकटवर्ती बिलाड़ा तहसील के भावी फांटा के पास में सोमवार रात को एक कार चालक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। कार व बाइक को पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया।

बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि मालकोसनी निवासी गंगापुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि उसका साला भावी निवासी 24 वर्षीय कमलेश गिरी कल रात अपने गांव की तरफ लौट रहा था। गांव के निकट भावी फांटे पर सामने से आई एक कार ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि सामने यकायक आए एक पशु को बचाने के प्रयास में कार चालक ने कार को तेजी से दूसरी तरफ मोड़़ दिया। तब तेज रफ्तार के कारण कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार मोटर साइकिल से जा भिड़ी। टक्कर लगते ही कमलेस उछल कर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल कमलेश को अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button