कामर्शियल सिलेंडर के दाम 105 रुपये बढ़ें

नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए. सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का बड़ा इजाफा हुआ है. यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है.
इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में आज मंगलवार से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो जाएगी. वहीं 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये का इजाफा हुआ है.
फिलहाल कच्चे तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं. यही वजह है कि कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में अच्छा-खासा बदलाव हुआ है. आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं. आपको बताते चलें कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा. यानी घरेलू सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम मासिक रूप से संशोधित किए जाते हैं. इससे पहले नेशनल ऑयल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी.
इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है.19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा.