main slideब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ
कानपुर में ज़ीका वायरस के अब तक कुल 89 मामले सामने आए हैं: स्वास्थ्य मंत्री
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया है, “कानपुर नगर में ज़ीका वायरस के अब तक कुल 89 मामले सामने आए हैं…स्वास्थ्य विभाग लगातार उन घरों की जांच कर रहा है…जहां ज़्यादा केस मिले हैं।” उन्होंने बताया, “कन्नौज में एक हफ्ते पहले एक मामला सामने आया था…इसके अलावा किसी और ज़िले से…एक भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ।”