कांग्रेस सरकार के किए विकास कार्यों को बेच रही भाजपा सरकार :आरपीएन
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुन उसका हल निकालने का प्रयास करने के साथ उनके हक अधिकार के लिए कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करें । कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे और लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाती रहती है । रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार के किए गए विकास कार्यों उद्योग, कल कारखानों को मौजूदा भाजपा की सरकार अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों बेचने का कार्य कर रही है । इस सरकार का मंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है, मौजूदा भाजपा की सरकार किसानों के दमन करने की नीति को अपना रही है । जब से भाजपा की सरकार आई है, देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी कर दी है ।नौजवान, किसान, मजदूर हर वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है । श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति के लोगों को अपने साथ लेकर चलती है। उनके हक और अधिकारों की लड़ाई को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाती रहती है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में जाकर लोगों की समस्याओं को सुन उनकी हक अधिकारों के लिए आवाज़ उठाएं ।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों पर हो रहे अत्याचार महंगाई और विकास के मुद्दे को लेकर अपनी आवाज बुलंद करें । कांग्रेस के कार्यकर्ता कभी दमनकारी सरकारों से डरने वाली नहीं है । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मनीष जायसवाल मंटू, धनंजय सिंह पहलवान, प्रमोद पांडे, सुरेश मणि त्रिपाठी, अंशु मणी,वाजिद अली, जाहिद, नवीज आलम, जयप्रकाश मल्ल, गुड्डू मल्ल, लालबाबू चौधरी, शमशेर मल्ल,मोहम्मद जेहरुदीन, प्रिंस कुमार, इकलाख आदि मौजूद रहे ।