लखनऊ
कल से 15 जनवरी तक छह दिन चलेगी तेजस

लखनऊ। कोहरे के कारण कई ट्रेनों के निरस्तीकरण हो जाने एवं शताब्दी एक्सप्रेस के बढ़े किराये एवं असुविधा के चलते यात्रियों को तेजस भा रही है। देश की कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया है। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व से यह ट्रेन शनिवार, रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में 04 दिन चलायी जा रही 82501/82502 लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस, यात्री जनता की सुविधा के लिए अब बुधवार को छोड़कर छह दिनों तक 17 दिसम्बर से 15 जनवरी तक फेरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।