राष्ट्रीय
करनाह से शिक्षाविद शाह पीडीपी में शामिल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती शहर करनाह के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद सैयद इद्रीस शाह बुधवार को सुश्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्ववाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हो गये। पीडीपी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि कुपवाड़ा जिले के करनाह निवासी श्री शाह पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने भी श्री शाह के पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है।