main slideखेल

रोहित शर्मा वनडे कप्तान के तौर पर कोहली स्टाइल खेलेंगे या होगा बदलाव!!!

नई दिल्ली-  भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तैयारियों से लेकर रणनीति हर मसले पर बातचीत की। रोहित शर्मा अब भारतीय वडने टीम के फुल टाइम कप्तान हैं और अब एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। रोहित शर्मा क्या अब अपने स्टाइल की क्रिकेट खेलेंगे या फिर विराट कोहली के नेतृत्व में भारत जिस टेम्पलेट का इस्तेमाल कर रहा था उसे ही जारी रखा जाएगा। इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हम जिस स्टाइल की क्रिकेट कोहली की कप्तानी में खेल रहे थे वैसे ही खेलना जारी रखेंगे और उसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, हालांकि आइसीसी टूर्नामेंट में वो सफल नहीं रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले जब रोहित से पूछा गया कि क्या खाका बदलने की जरूरत है। इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि हमें बहुत कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। कुछ अवसरों पर ऐसी परिस्थितियां होंगी जहां हमें अपना खेल बदलने की आवश्यकता होगी। कई बार परिस्थितियों के हिसाब से खेल को बदलने की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं आया हूं तो चीजों को तेजी से बदलने की जरूरत है। मैं खिलाड़ियों को यह साफ कर दूंगा कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है।

टी20 से वनडे टीम में मिली जगह, अब पहले मुकाबले में ये युवा रोहित शर्मा के साथ – रोहित शर्मा ने आगे कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमारी वनडे में जीत की प्रतिशत 70 फीसदी से अधिक हो गई है। हमने उन चीजों के बारे में खिलाड़ियों से बात करने की कोशिश की है जिन्हें करने की आवश्यकता है। ऐसा नहीं है कि हमें अन्य टीमों की नकल करने की आवश्यकता है।, हम एक निश्चित तरीके से खेलते हैं। मैं दृष्टिकोण में बदलाव के लिए तैयार हूं और इसके बारे में लोगों से बात की है। लेकिन, हम बहुत सी चीजें नहीं बदल सकते हैं।

राहुल गांधी ने हरिद्वार में किया गंगा पूजन और आरती !!

रोहित शर्मा ने कहा कि हम चीजों को जटिल नहीं करना चाहते हैं। हमने अब तक अच्छी क्रिकेट खेली है। कुछ ऐसे क्षण हैं जिन्हें हमें भुनाने की जरूरत है। आने वाले कुछ नए खिलाड़ियों ने बहुत अधिक एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है और अनुभव बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। ओवर अगले कुछ महीनों में, हम चीजों को थोड़ा अलग तरीके से करने की कोशिश करेंगे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा सफल हो सकें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button