main slideउत्तर प्रदेश
कन्टोन्मेंट जोन बनने के बाद भी आवाजाही कर रहे हैं लोग

कादीपुर,सुलतानपुर। पटेल चौराहे से दोस्तपुर रोड कन्टेन्मेन्ट क्षेत्र होने से सील किये जाने के कारण लोग प्रशासनिक अमले को धता बता शाहगंज रोड से तहसील की ओर जाने वाली गली में इन दिनों वाहनों की आवा-जाही काफी बढ़ गई है। यहां प्रशासनिक लापरवाही से दिनभर लगे रहने वाले जाम से मुहल्ले वाले परेशान हैं। मुहल्ला निवासी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि गली का रास्ता संकरा है। बरसात में पानी भर जाता है। हर तरह के चार पहिया और दो पहिया वाहन लगातार इस मार्ग से आ जा रहे हैं जिसको लेकर रोज ही किसी न किसी में झड़प होती रहती है। इलाके का ध्वनि और वायू प्रदूषण भी काफी बढ़ गया है।
इन स्थितियों में यहां दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी हुई है।