कनेक्शन मत काटो वरना डरे बिजली कर्मचारी उल्टे पांव भागे

भरतपुर. भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के बेसोरा गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जब बिजली विभाग की टीम बकाया राशि वसूली के लिए पहुंची तो वहां एक महिला ने ऐसा हंगामाकिया कि विद्युतकर्मी बिना कोई कार्रवाई किये उलटे पांव भाग खड़े हुये. महिला ने अजीबोगरीब हरकतें करते हुये कहा कि ”उसमें देवी मां आ गई है. कोई कार्रवाई मत कीजिये अन्यथा श्राप दे दूंगी तो सभी अंधे हो जाओगे’
जानकारी के अनुसार मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है. बिजली विभाग की टीम घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं से बिजली के बिलों के बकाया पैसे लेने के लिये बेसोरा गांव पहुंची थी. गांव के 40 कनेक्शनों के लगभग 5 लाख रुपये की रिकवरी बाकी थी.
इस गांव की महिला गुड्डी देवी के घरेलू कनेक्शन पर 40 हजार रुपये का बिल बकाया था. उसने करीब 1 साल से उसने बिल नहीं भरा था. विद्युत विभाग की टीम उसके घर का कनेक्शन काट रही थी. इसी दौरान गुड्डी अजीबोगरीब हरकतें करने लगी. उसने विद्युत विभाग की टीम से कहा कि उसमें देवी आ गई है.
गुड्डी ने टीम को डराते हुये कहा कि कोई कार्रवाई मत करो. अगर आपने कोई कार्रवाई की तो श्राप दे दूंगी. आप सभी अंधे हो जाओगे. इस दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और देवी मां के जयकारे लगाने लगे.
महिला की हरकतें देखकर विद्युतकर्मी सहम गये. वे बिना कोई कार्रवाई किए ही चुपचाप वहां से वापस लौट गये. मजे की बात यह है कि विद्युत कर्मचारियों की टीम के जाने के बाद गुड्डी पूरी तरह से सामान्य हो गई.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पूर्व में बिजली के बिलों की रिकवरी करने या अवैध कनेक्शनों को काटने के लिये पहुंचने वाली टीमों पर जानलेवा हमले तक हो चुके हैं. मारपीट के ये कई मामले पुलिस तक पहुंच चुके हैं. हालात को देखते हुये विद्युतकर्मी कई जगह कार्रवाई करने जाते हैं तो पुलिस अमला साथ लेकर जाते हैं.