राष्ट्रीय

कई जानी मानी हस्तियों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस,महाराष्ट्र सरकार का फैसला

मुंबई: :महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धारा-188 के तहत दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने की घोषणा की है. सरकार की इस घोषणा का फायदा अरबाज खान, सोहैल खान, सुरेश रैना समेत कई जानी मानी हस्तियों को भी मिलेगी. इससे उन पर दर्ज सभी मुकदमे खत्म हो जाें

बता दें कि अरबाज खान और सोहैल खान के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन के आरोप में धारा-188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा अंधेरी के एक पब में रात करीब 2.30 बजे पार्टी करने के चलते क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा और ह्रितिक रोशन की पत्नी सुज़ैन खान के खिलाफ़ भी इसी सेक्शन 188 के तहत FIR दर्ज की गई थी

महाराष्ट्र सरकार की घोषणा के बाद इन सब नामी हस्तियों से सरकारी मुकदमे वापस हो जाएंगे. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि COVID-19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए IPC – 188 के अंतर्गत दाखिल किए गए मुकदमों को राज्य सरकार न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए वापस लेगी. सरकार के इस फैसले से ये हस्ती फिलहाल कानून के चक्कर काटने से बच जाएंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button