उत्तर प्रदेश

कंपोजिट ग्रांट को ऑडिट कराने में बवाल बगैर ऑडिट के पास कराना चाह रहे शिक्षकों ने जताया विरोध ऑडिट टीम शिक्षकों के विरुद्ध देगी रिपोर्ट

किशनी- नगर के बीआरसी केंद्र पर शनिवार को जमकर बवाल हुआ पहले से तयशुदा कार्यक्रम में जहां कंपोजिट ग्रांट की ऑडिट करने आए अधिकारियों से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बगैर ऑडिट के सत्यापन करने की मांग कर डाली जिस पर ऑडिट कर रहे अधिकारियों ने मानने से मना कर दिया और वापस लौट गए। ऑडिट टीम ने अब बवाल कर रहे शिक्षकों की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर शनिवार को विद्यालय में भेजी गई कम अपोजिट ग्रांड के खर्च करने के बिल वाउचर कैश बुक लेजर बुक पासबुक एवं अन्य वित्तीय पत्रावली प्रस्तुत करने के आदेश सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिए गए थे इस दौरान सोमवार सुबह पहुंची शिक्षक ऑडिट टीम ने प्राथमिक विद्यालय नगला बीके, संग्रामपुर, रूपपुर बदनपुर कमलपुर जबापुर आदि कई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कागजातों को परीक्षण कर उन्हें ओके कर दिया। इसी दौरान कई शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों के साथ दर्जनों की संख्या में बीआरसी टीम पर आये और उन्होंने ऑडिट कर रहे अधिकारियों से बगैर कागजात चेक किए खर्चा सत्यापित करने की बात कही। इस पर ऑडिट कर रहे सुपरबाइजर ए के श्रीवास्तव, व वी के श्रीवास्तव ने मना कर दिया तुझ पर शिक्षकों ने बवाल करना प्रारंभ कर दिया इसके बाद ऑडिट कर रहे अधिकारी नाराज होकर कार्यालय से चले गए उन्होंने बताया कि वह बवाल कर रहे अध्यापकों की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे वही शिक्षक नेता हरेंद्र बेस ने बताया कि वह और उनके साथी शिक्षक जब ऑडिट कराने बीआरसी कार्यालय आए तब तक ऑडिटर जा चुके थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button