मनोरंजन

कंगना रनौत ने नहीं किया सुशांत के पिता केके सिंह से कोई संपर्क

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर रहने वालों में से एक ऐक्ट्रेस कंगना रनौत हैं। हालांकि कंगना पर सुशांत के निधन का इस्तेमाल अपने खुद के प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल करने के भी आरोप लगते रहे हैं। कंगना ने बॉलिवुड के कुछ खास लोगों को श्मूवी माफियाश् कहते हुए दावा किया है कि उनके कारण ही सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है। अब इस मामले पर सुशांत के परिवार के एक वकील ने एंटरटेमेंट पोर्टल से बात की है। उन्होंने कहा, श्मेरी नॉलेज में अभी तक कंगना ने सुशांत के परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है। मेरी जानकारी में उन्होंने मेरे मुवक्किल केके सिंह से कोई बात नहीं की है। कंगना के नेपोटिजम पर बात करने को लेकर उन्होंने कहा, श्यह एकदम अलग ऐंगल है। अगर कल को मुंबई पुलिस को लगता है कि किसी आउटसाइडर या छोटे शहर से आए हुए व्यक्ति को बॉलिवुड में खतरा है तो तब इस ऐंगल पर आगे बढ़ा जा सकता है। केके सिंह के वकील ने आगे कहा, श्मुझे नहीं लगता है कि पुलिस को नेपोटिजम वाली थिअरी में जाना चाहिए। शायद इस मामले को ऐक्टर्स की असोसिएशन को उठाना चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि कंगना जो बात कर रही हैं उसका संबंध इस केस से है। बता दें कि मुंबई पुलिस पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के केस में कंगना रनौत से पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन कंगना ने अपने होम टाउन मनाली से आकर बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है।

इससे पहले ऐक्टर सोनू सूद ने भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में वे लोग बोल रहे हैं जो उनसे कभी मिले भी नहीं थे। ऐसा माना जा रहा है कि उनका इशारा भी कंगना रनौत की तरफ ही था। कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट जैसे बड़े नामों पर कई संगीन आरोप लगाए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट और करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से पूछताछ कर चुकी है। माना जा रहा है कि जरूरत पडऩे पर मुंबई पुलिस करण जौहर से भी पूछताछ कर सकती है। मुंबई पुलिस ने दो बार कंगना से पूछताछ के लिए समन भी जारी किए हैं लेकिन कंगना ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इस वीडियो में रिया भाई लोगों की भाषा में बोलती नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं कि मुझे पता है गुंडों को कैसे मैनीप्युलेट करना है और उनका बॉयफ्रेंड छोटा गुंडा है। हालांकि यह बात साफ नहीं हो सकी कि यह कब का वीडियो है और रिया किस बॉयफ्रेंड की बात कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। इसमें वह बता रही हैं कि वह कैसे आराम बात से पलट सकती हैं। वह इसका उदाहरण भी बताती हैं कि कैसे मां-बाप के सामने झूठ बोलकर अपने भाई को हैरान कर दिया था, सबकी झूठी कसम भी खा ली थी। वहीं ये भी कहती हैं कि उन्हें पता है कि गुंडों को कैसे मैनीप्यूलेट करना है। वह बोलती हैं कि वह गुंडों से काम लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डॉन उनके ऊपर है और वह बता भी नहीं सकतीं। आखिर में रिया यह भी कहती हैं कि रेकॉर्ड मत करना। यह वीडियो वायरल होने के बाद रिया चक्रवर्ती ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी हैं। फॉलोअर्स रिया का ये रूप देखकर हैरान भी हैं। बता दें कि सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया था। वहीं सुशांत के हाउस हेल्प ने उनकी बहन को बताया था कि रिया काले जादू में इन्वॉल्व थीं। इस मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button