औरत से नहीं जानवर से प्यार कर लेना
तिर्वा :एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक अपने दोस्तों के साथ तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के राजापुर गांव आया हुआ था।
तभी से लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताकर पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस की पूछताछ में प्रेमिका ने राज खोल दिया और बीती रात पुलिस को घटनास्थल पर ले गई।
प्रेमिका ने बताया कि उसने गांव के बाहर नदी के किनारे प्रेमी को अपने साथियों के साथ मिलकर 3 जनवरी को बेरहमी से मार कर दफना दिया था। वहीं पुलिस ने सुबह ग्रामीणों की मदद से गड्ढा खोदकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तिर्वा कोतवाली के सरैया सकौली गांव निवासी शिवम पुत्र चंदगीराम राजपूत (18) 3 जनवरी को शाम 4:00 बजे पड़ोसी गांव हरिहरपुर डेरा एवं उहेदापुर गांव निवासी दोस्तों के साथ थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में दोस्त की मंगेतर से मिलने आया था। देर रात तक वापस न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू कर दी।
मंगलवार को लापता युवक के पिता ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए दोस्तों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया लापता युवक को गांव की ही महिला एवं उसका पति शिवम को अपने साथ ले गया।
वहीं पुलिस व एसओजी टीम ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया। पुलिस महिला को वारदात की जगह ले गई।
जहां महिला ने बताया अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर व मुंह कुचलकर बेरहमी से मारकर नदी किनारे दफना दिया था।