खेल

ओलंपिक शुरू होने से पहले तोक्यो में पिछले छह महीने में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज

तोक्यो । ओलंपिक खेलों के शुरू होने से दो दिन पहले इस मेजबान शहर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,832 नये मामले दर्ज किये गये जो पिछले छह महीने की सबसे बड़ी संख्या है। तोक्यो में फिलहाल आपातकाल लागू है जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस महामारी शुरु होने के बाद यह इस शहर का चौथा आपातकाल है। तोक्यो क्षेत्र के सभी खेल स्थलों पर प्रशंसकों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। ‘जापान मेडिकल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष तोशियो नाकागावा का मानना है कि ओलंपिक का आयोजन नहीं होने की स्थिति में भी मामले बढ़ते। विशेषज्ञों का कहना है कि कम उम्र के लोगों में टीकाकरण की कमी के कारण वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जापान में लगभग 23 फीसदी लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हुआ है लेकिन टीके की आपूर्ति में कमी के कारण यह अभियान प्रभावित हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button