main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने की कोरोना के बीच…..

नई दिल्ली। एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि बजट सत्र भी आयोजित होने वाला है। बजट सत्र को देखते हुए संसद में स्वच्छता का काम और अन्य तैयारियां की जा रही हैं।

सुरक्षित रहेंगे और सत्र के दौरान बेहतर काम होगा : बिड़ला

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को इन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सांसद और कर्मचारी महामारी के इस नए दौर में सुरक्षित रहेंगे और सत्र के दौरान बेहतर काम होगा। बिड़ला ने कहा, संसद में आगामी बजट सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि वेंकैया नायडू और ओम बिड़ला ने यह निर्देश यह जानने के लिए किया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की मौजूदा स्थिति के संदर्भ में पिछले शीत कालीन सत्र के दौरान अपनाए गए कोरोना वायरस के लिए प्रोटोकाल्स कितने पर्याप्त थे। सूत्रों के अुसार दोनों सदनों के महासचिवों से कहा गया है कि इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जितनी जल्दी संभव हो पेश करें।

देश की राजधानी में कोरोना से मौतों की बढ़ी रफ्तार

सांसद और कर्मचारी महामारी के दौरान सुरक्षित रहें। इससे पहले सोमवार को बिड़ला और राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने दोनों सदनों के महासचिवों को निर्देश दिया था।
कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करें और आगामी बजट सत्र के सुरक्षित आयोजन करने के लिए प्रभावी सुरक्षा मानक सुझाएं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button