main slideमनोरंजन

सनी लियोनी की जासूसी वेब सीरीज ‘अनामिका’ !!

नई दिल्ली –  पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर माधुरी दीक्षित ने अनामिका बनकर ओटीटी की दुनिया में पहला कदम रखा और अब इस महीने एक और अनामिका ओटीटी स्पेस में धमाल मचाने आ रही है। यह हैं सनी लियोनी, जो एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज अनामिका में शीर्षक किरदार निभा रही हैं। यह स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सनी का किरदार एक बागी स्पाई एजेंट का है, जिसे एजेंसी ढूंढ रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है और सीरीज 10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया।

सनी लियोनीयूपी में प्रियंका गांधी आम भक्त की तरह अकेले ही मंदिर !!

ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी का किरदार अनामिका अपनी यादाश्त खो चुका है और उसे अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं है। उसे याद है तो बस इतना कि 3 साल पहले डॉ. प्रशांत ने एक भयानक दुर्घटना से उसे बचाया था और उसे ना सिर्फ अपने घर और अपने दिल में जगह दी थी, बल्कि उसे एक नाम भी दिया था।अपने भूले हुए अतीत का कोई जवाब नहीं मिलने पर अनामिका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है और एक डॉक्टर से शादी कर लेती है, लेकिन कोई भी उसके बारे में असली सच नहीं जानता। अब कुछ लोग उसके पीछे पड़े हैं। क्या अनामिका इन ताकतवर लोगों से खुद को बचा पाएगी? अब वक्त आ गया है कि अनामिका अपने अतीत से लड़े, लेकिन जहां वो एक के बाद एक पहेलियां सुलझाती है, वहीं ये साफ हो जाता है, यह उन पहेलियों के अंत की शुरुआत है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button