main slideदिल्लीराष्ट्रीय

एससीबीए के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह का प्रधान न्यायाधीश को पत्र

नयी दिल्ली उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने शीर्ष अदालत में खुले न्यायालय में सुनवाई सुनिश्चित करने के लिये जरूरी सुविधाओं के बारे में प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे को पत्र लिखा है। सिंह ने इस पत्र में प्रधान न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि नये साल में न्यायालय खुलते ही मुकदमों की प्रत्यक्ष सुनवाई संभव हो सके। सिंह ने पत्र में लिखा है कि यह सुनिश्चित करने के लिये कि भविष्य में किसी भी वजह से न्याय प्रदान करने की व्यवस्था बाधित नहीं हो, इस न्यायालय को इस संबंध में तत्काल जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने न्यायालय में ज्यादा भीड़ होने की समस्या से निजात पाने के लिये लैन केबल कनेक्टिविटी के साथ कुछ छोटे छोटे कक्ष बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि लैन केबल कनेक्टिविटी सुविधा चौंबर में भी उपलब्ध करायी जा सकती है ताकि वकील न्यायालय को संबोधित करने के लिये लैन केबल का इस्तेमाल कर सकें। ऐसा करने से न्यायालय में भीड़ की समस्या हल हो सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button