अंतराष्ट्रीय

एशियाई-अमेरिकी महिला पर हमले के बाद गिरफ्तार शख्स पर हत्या की कोशिश का आरोप तय

 

सैन फ्रांसिस्को । सैन फ्रांसिस्को में 94 वर्षीय एशियाई-अमेरिकी महिला को बिना किसी उकसावे के कथित तौर पर चाकू मारने के बाद गिरफ्तार किए गए शख्स पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है। शहर के एक शीर्ष अभियोजक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सैन फ्रांसिस्को डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी चेसा बोदिन ने बताया कि डेनियल कॉच (35) पर किसी को गंभीर रूप से घायल करने और बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधववार की है जब आह्न ”पेंग” टेलर अपने अपार्टमेंट के पास सैर कर रही थी तभी कॉच ने कथित तौर पर उन्हें सिर पर मारा और उनके हाथ, कूल्हे तथा छाती पर चाकू घोंपा। इसके बाद वह चलता रहा और उसने चाकू फेंक दिया।

पुलिस को घटनास्थल के पास से ही चाकू मिला और उसने कॉच की तस्वीर निकाली तथा सभी अधिकारियों को उसे दे दी। पुलिस ने हमले के दो घंटे बाद ही कॉच को गिरफ्तार कर लिया।

बोदिन ने बताया कि टेलर को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

सैन फ्रांसिस्को और अमेरिका के बाकी हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी के बीच एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ते हमलों के सिलसिले में यह नया मामला है।

बोदिन ने बताया कि इस साल की शुरुआत में भी कॉच को चोरी के तीन अलग-अलग आरोपों में दोषी ठहराया गया था और उसे जेल की सजा सुनाई गयी थी लेकिन कुछ शर्तों के साथ उसे रिहा कर दिया गया था। उसे चोरी के लिए मई में फिर गिरफ्तार किया गया और अभियोजकों ने उसकी हिरासत मांगी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button