main slideउत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
एमफिल के लिए भी करनी पड़ेगी जेब ढीली, एलयू में पहली बार 4 गुना बढ़ी बीएड की फीस
लखनऊ. राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी में पहली बार बीएड की एक्जामिनेशन फीस में चार गुना बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा एमफिल के लिए भी अब 13 हजार पांच सौ रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। यह फैसला एलयू की फाइनेंशियल कमिटी ने लिया है।
2400 की जगह देने होंगे 9600 रूपए, निजी कालेजों पर नहीं लागू होगा फैसला
– एलयू के फाइनेंस आफिसर सुरेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि बीएड के एक साल के कोर्स के लिए एक्जामिनेशन फीस 2400 रुपए थी।
-एनसीटीई की गाइडलाइन के तहत कोर्स की डयूरेशन दो साल कर दी गई।
-ऐसे में चार सेमेस्टर के लिए यूनिवर्सिटी को चार बार एक्जाम कराना पड़ रहा है।
-इसीलिए इस एक्जामिनेशन फीस को हर सेमेस्टर लिया जाएगा।
-इस हिसाब से पूरे दो साल के बीएड सेशन में स्टूडेंट अब 2400 की जगह 9600 रूपए एक्जामिनेशन फीस देगा।
-यह फैसला केवल सरकारी और एडेड कालेजों पर ही लागू होगा क्योंकि निजी कॉलेजों की अधिकतम फीस सरकार पहले ही तय कर चुकी है।
– इसके अलावा एमफिल के 9 कोर्सेज को 18 महीने का करने के कारण इसके लिए हर सेमेस्टर की 13 हजार पांच सौ रूपए फीस ली जाएगी।
– इस तरह अब एमफिल में स्टूडेंटस को 27 हजार रुपए की जगह 40 हजार पांच सौ रुपए देने होंगे।
– एलयू के फाइनेंस आफिसर सुरेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि बीएड के एक साल के कोर्स के लिए एक्जामिनेशन फीस 2400 रुपए थी।
-एनसीटीई की गाइडलाइन के तहत कोर्स की डयूरेशन दो साल कर दी गई।
-ऐसे में चार सेमेस्टर के लिए यूनिवर्सिटी को चार बार एक्जाम कराना पड़ रहा है।
-इसीलिए इस एक्जामिनेशन फीस को हर सेमेस्टर लिया जाएगा।
-इस हिसाब से पूरे दो साल के बीएड सेशन में स्टूडेंट अब 2400 की जगह 9600 रूपए एक्जामिनेशन फीस देगा।
-यह फैसला केवल सरकारी और एडेड कालेजों पर ही लागू होगा क्योंकि निजी कॉलेजों की अधिकतम फीस सरकार पहले ही तय कर चुकी है।
– इसके अलावा एमफिल के 9 कोर्सेज को 18 महीने का करने के कारण इसके लिए हर सेमेस्टर की 13 हजार पांच सौ रूपए फीस ली जाएगी।
– इस तरह अब एमफिल में स्टूडेंटस को 27 हजार रुपए की जगह 40 हजार पांच सौ रुपए देने होंगे।