लखनऊ

एक्स रे मशीन कमरे पर लटका ताला!

लखनऊ  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में एक्स-रे प्लांट तो लगा है। किंतु एक्स रे मशीन के कमरे में ताला झूला करता है। इससे मरीज एक्स-रे करवाने के लिए लखनऊ भागमभाग करते हैं। नागरिकों का कहना है कि एक्स-रे मशीन से क्या फायदा है। जिससे मरीजों का एक पाई भला न हो सके जनप्रतिनिधि रामदेव अमर सिंह कृपाल सिंह सर्वेश तथा क्षेत्र के अन्य नागरिकों ने बताया कि अस्पताल में एक्सरे मशीन है पर टेक्नीशियन के अभाव में कई महीने से बंद पड़ी है। काफी अरसे से बंद होने के कारण मशीन धूल फांक रही है और उसमें खराब होने की संभावना बढ़ गई है। यहां तक इस मशीन में साफ सफाई न होने के कारण इसमें जंग भी दौड़ सकती हैं।‌ यहां पर प्रतिदिन 200 से 300 मरीज तक आते हैं।  मरीज अपना एक्स-रे कराने आते हैं इस में ताला लटका होने के कारण निराश लौट जाते हैं। नागरिकों ने यह भी बताया कि एक्स-रे टेक्नीशियन किसी अस्पताल में संबद्ध है। उसका कहना है कि मेरी पहुंच शासन तक है फलत: हमारा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। इस कर्मचारी की नादिरशाही  व्यवस्था के चलते इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ता है। जब इस संबंध में इस अस्पताल के प्रभारी डॉ एके दीक्षित से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि एक्स-रे कर्मचारी नहीं है। जिससे मरीज इस लाभ से वंचित रहते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button