मनोरंजन

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की स्टाइलिश ब्रा

‘मास्टर’, ‘पेट्टा’ और ‘बीयॉन्ड द क्लाउड्स’जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस मालविका मनमोहन की कुछ ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में मालविका पिंक साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके बोल्ड अंदाज की फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में मालविका नाक में नथ पहने और नीले रंग की ट्यूब ब्रा के साथ कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं. मालविका ने अपने बालों को इस लुक के साथ खुला रखा है.

मालविका फिल्मों में तो अपनी अदाओं से फैंस को घायल करती ही हैं लेकिन उनकी ये ताजा तस्वीरें भी इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज जमकर वायरल हो रहा है.

मालविका ने अपना ये फोटोशूट रूरल एरिया में करवाया है और उनके पीछे आप कच्ची दीवारें और देसी सा माहौल देख सकते हैं. तस्वीरों को लाखों लाइक्स मिले हैं.

जहां तक बात है कॉमेंट्स की तो कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने मालविका से इस तरह की तस्वीरें शेयर नहीं करने को कहा है. फैंस ने कहा कि उन्हें फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम की याद आ रही है.

सिनेमा जगत की बात करें तो मालविका ने अपने करियर की शुरुआत ‘पट्टम पोल’ नाम की फिल्म से किया था. इस फिल्म में मालविका के काम की जमकर तारीफें हुई थीं.

मालविका की परफॉर्मेंस इतनी दमदार रही कि इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे लगातार काम मिलता चला गया. इस वक्त मालविका के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button