अंतराष्ट्रीय

एक ही परिवार के 7 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में शनिवार रात को आग लगने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है. बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने रविवार को बताया कि पंजाब प्रांत में मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर इलाके में स्थित एक मकान में आग लगी.

बचाव सेवा के प्रमुख डॉ. हुसैन मियां ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने 65 वर्षीय व्यक्ति, 35 और 19 वर्ष की दो महिलाओं, तीन, 10 और 12 साल के तीन लड़कों और दो महीने के शिशु का शव बरामद किया. डॉ. हुसैन मियां ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि जब आग लगी तो परिवार का कोई भी सदस्य जगा क्यों नहीं.

इससे पहले, अगस्त महीने में कराची के मेहरान कस्बे में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. इस हादसे में 15 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. बताया गया था कि दमकलकर्मियों ने इमारत से जली हुई अवस्था में लाशों को बाहर निकाला था. आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स को लगाना पड़ा.

बताया गया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या इसलिए बढ़ गई थी, क्योंकि दमकल विभाग के कर्मचारी लेट से पहुंचे. इसके अलावा, इमारत से निकलता काला धुआं भी एक मुसीबत बनकर उभरा, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को इमारत के अंदर प्रवेश करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की भी मौत हो गई थी. आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी भी जख्मी हो गए थे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button