uncategrized

UP Government और राज्य Information department का Twitter Handle हुआ हैक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का Twitter अकाउंट हैक होने के तीन दिन बाद अब सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक Twitter  हैंडल भी हैक कर लिया गया है। जिस तरह से एक के बाद सरकार से जुड़े ट्विटर अकाउंट हैक हो रहे हैं वह इनकी सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़ा करते हैं। इसके साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि इससे हैकर क्या हासिल करना चाहते हैं।

मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की 60 करोड़ की संपत्ति पर चला Bulldozer !

हालांकि एक घंटे से भी कम समय में यह ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर लिया गया, लेकिन इसके बावजूद सवाल यही बना हुआ है कि कैसे सरकार ट्विटर हैंडल को हैकर इतनी आसानी से निशाना बना लेते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़े ट्विटर हैंडल जिस तरह से एक के बाद एक हैक हो रहे हैं ऐसा लगता है कि सरकार हैकरों के निशाने पर है। यूपी सरकार का Twitter Handle हैक

information department
information department

सूचना विभाग का ट्विटर हैंडल भी हैक

सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार का ट्विटर ही नहीं बल्कि आज राज्य सूचना विभाग का फैक्ट चेक करने वाला ट्विटर हैंडल भी हैक किया गया था। इंफो यूपी फैक्ट चेक नाम का यह ट्विटर हैंडल 24000 लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है।

पंजाब कांग्रेस का ट्विटर भी हुआ हैक

पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने हैंडल की डीपी रिमूव कर दी है। वहीं बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदल दी गई है। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए हैं।

हैकर्स ने हैंडल को हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी है। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा है जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा है।

 

हैकर्स ने लगभग 45 मिनट में 100 से अधिक ट्वीट पोस्ट किए। इनमें कई खातों को टैग किया गया। इनमें से अधिकतर एनएफटी और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट भी हुआ था हैक – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक हो गया। हैकर ने सीएमओ के हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी कर दिए। जानकारी के अनुसार सीएमओ का यह अकाउंट करीब 12.30 बजे के आसपास हैक कर लिया गया था।

यह गड़बड़ी करीब 40 मिनट तक ऐसी ही बनी रही और 1.10 मिनट पर अकाउंट फिर रीस्टोर होना शुरू हुआ। मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम पूरे मामले की जांच करेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button