main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यलखनऊ

एक ही Family के चार बच्चों की मौत……….

कुशीनगर। एक ही Familyर के चार बच्चों की मौत……….? कुशीनगर जिले के कसया थाने के गांव कुड़वा दिलीपनगर के सिसई टोला में बुधवार की सुबह जहरीली टाफी खाने से एक ही Family के चार बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे अनुसूचित जनजाति लठ परिवार के हैं। आरोप है कि रंजिशन जहरीला पदार्थ मिलाकर टाफी फेंकी गई थी। टाफी पर आलमंड ब्रांड का रैपर लगा हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गांव के बाहर से पकड़ा। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। इस लोमहर्षक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

Ramapati Shastri बनाए गए प्रोटेम स्पीकर?, जाने पूरी खबर

Family सुबह साढ़े छह बजे रसगुल जब सोकर उठे और घर के बार आए तो दरवाजे पर चार टाफियां और एक-एक रुपये के नौ सिक्के बिखरे मिले। बटोर कर घर में रख दिए। पत्नी सुगिया ने मांगने पर पुत्रियों संजना छह वर्ष, स्वीटी तीन वर्ष व पुत्र समर दो वर्ष के साथ ही मायके आई ननद खुशबू के पुत्र आरुष पांच वर्ष को भी टाफी खाने को दे दी। खाते ही बच्चे अचेत हो गए। अस्पताल पहुंचते-पहुचते उनकी मृत्यु हो गई। टाफियां इस कदर जहरीली थीं कि रैपर पर बैठ रही मक्खियां भी मर जा रही थीं। पीडि़त ने गांव के ही प्रेम, बाला व चाबस पर हत्या का आरोप लगाया है।

कुशीनगर में जहरीली टाफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

आरोपितों को घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने गांव के बाहर जाते हुए पकड़ लिया। घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी अखिल कुमार व डीआइजी जे रविन्द्र ने मामले के शीघ्र पर्दाफाश व कड़ी कार्रवाई की बात कही। आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करने के भी निर्देश दिए। रसगुल ने पुलिस की बताया कि गांव के ही परास टोले में मेरी बहन नीरा की शादी फरोज से हुई है। दो वर्ष पूर्व फरोज के घर उसकी बहनें सुगंती व सविता आई थीं। चार दिन में उनकी बहनों चार बच्चों की रहस्यमय मौत हुई थी।

पोस्टमार्टम में जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु की पुष्टि हुई थी।

उस समय भी प्रेम पर संदेह व्यक्त किया गया था। बताया कि प्रेम की शादी मेरी बहन नीरा की ननद मीरा से चार वर्ष पूर्व हुई थी। आए दिन वह पत्नी मीरा से विवाद करता था, वह मायके चली जाती थी। एक साल से दोनों का संबंध टूट चुका है। इससे वह हम लोगों से नाराज रहता था। रसगुल ने बताया कि दस माह पूर्व मेरा भाई जरार गुमटी में सोया था, रात में प्रेम ने आग लगा दी थी। किसी तरह उसकी जान बची थी। इस मामले में उस पर केस चल रहा है।

बीते सोमवार को ही प्रेम ने मुझे धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हारे पूरे परिवार को मार डालूंगा।

घटना के बाद जब डाग स्क्वाड टीम गांव पहुंची तो खोजी कुत्ते सीधे आरोपित प्रेम के घर पहुंचे, उसके बाद अन्य दो आरोपितों के घर गए। पुलिस टीम तीनों आरोपितों को लाकर दूसरे स्थान पर बैठाई तो कुत्ते वहां भी पहुंच गए। इससे आरोप को बल मिला तो जांच को दिशा भी।
इस मामले का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया।

Family दुख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। खोजी कुत्तों लेकर पुलिस मौके पर पहुंची तो खोजी कुत्ते घटनास्थल से सीधे आरोपितों के घर पहुंचे। संदेह पुख्ता होने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button