राज्य
एक आम नागरिक और 2 आंतकवादी मारे गए

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान एक आम नागरिक की भी जान चली गई। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है।
श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। क्लासिक हॉस्पिटल के बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक आम नागरिक की भी जान चली गई। मारे गए आम नागरिक की पहचान 44 वर्षीय कारोबारी मोहम्मद अल्ताफ भट के रूप में हुई है, जो ओल्ड बरजुला इलाके के रहने वाले थे और घटना स्थल के पास एक हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। मारे गए आतंकियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है।