main slideउत्तराखंडप्रमुख ख़बरें

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में रहा करीब 65 फीसदी मतदान

खास बातें

  • 14 लाख से अधिक मतदाता, 12 हजार से ज्यादा प्रत्याशी, 3343 मतदान पार्टियों ने कराया मतदान
  • पहले चरण में पड़े थे करीब 70 प्रतिशत वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। शुक्रवार को प्रदेश के नौ जिलों से आए आंकड़ाें के  अनुसार,  करीब 65 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सभी 12 जिलों में करीब 70 प्रतिशत मतदान की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद पर 12 हजार से अधिक प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद भी कई पंचायतों में मतदान के लिए लाइन लगी रही।

दूसरे चरण में 2605 ग्राम पंचायतों में 12094 प्रत्याशियों के लिए 14 लाख 50 हजार 364 मतदाताओं ने मतदान करना था। शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही। पंचायत चुनाव वाले सभी 12 जिलों में सुबह 10 बजे तक 12.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

इसके बाद मतदान में तेजी आई, 12 बजे तक 29.65 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, दोपहर दो बजे तक 46.02 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शाम चार बजे तक 59.41 प्रतिशत मतदान हो गया, तब तक 8.61 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल चुके थे। निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद भी कई केंद्रों पर मतदान जारी था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button