उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत
संभल। सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज की एक बस और गैस के टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर चंदौसी के धनारी कस्बे के पास हुआ। रोडवेज बस की सामने से आ रहे गैस से भरे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में सात लोंगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि लगभग 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।
वहीं टैंकर में गैस भरी हुई थी, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका के चलते फायर बिग्रेड की गाडि़यां भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हादसे के बाद बस में फंसे घायलों को निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। NH-509 पर तत्काल ट्रैफिक रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। गैस से भरा टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जा रहा था।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना को लेकर दुख जताया है। यूपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ‘प्रदेश के संभल में रोडवेज बस और गैस टैंक में टक्कर हो जाने की दुखद खबर है। हमारी संवेदना शोकाकुल परिवारों के साथ है।’
इससे पहले 12 दिसंबर को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। जिले के निकुंभ क्षेत्र में दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल भी हुए थे।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 2 दिसंबर को बालू से लदा ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया था। ट्रक की चपेट में आने से कार के ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली थी।