main slide

इस हफ्ते(week) ब्रह्मांड में बेहद दुर्लभ संयोग

ब्रह्मांड: इस हफ्ते (week) ब्रह्मांड में बेहद दुर्लभ संयोग होने जा रहा है, जिसे खुली आंखों से देखा जा सकता है. इस सप्ताह शनि, मंगल, शुक्र और बृहस्पति एक कतार में रहेंगे. इससे पहले यह नजारा 947 AD में दिखाई दिया था. सूर्योदय से एक घंटे पहले पूर्वी आकाश में इस दुर्लभ संयोग का गवाह बना जा सकता है.

सूर्योदय से एक घंटा पहले दिखेगा
पठानी सामंत तारामंडल ग्रह परेड के उप निदेशक डॉ एस पटनायक ने बताया कि इस सप्ताह परेड में शनि, मंगल, शुक्र और बृहस्पति एक कतार में रहेंगे. इससे पहले यह दुर्लभ संयोजन 947 AD में हुआ था. इसे नंगी आंखों से देखा जा सकता है. यह संयोजन सूर्योदय से एक घंटे पहले पूर्वी आकाश में दिखाई देगा.

ये देश बन सकेंगे गवाह
उत्तरी गोलार्ध यानी इक्वेटर लाइन के ऊपरी हिस्से के देश इस खूबसूरत नजारे को देख सकेंगे. भारत में भी यह नजारा आसानी से दिख सकता है. हालांकि, शर्त बस इतनी है कि उस वक्त आसमान प्रदूषण मुक्त हो. यदि आप इस दुर्लभ क्षण का गवाह बनना चाहते हैं, तो आपको सूर्योदय से पहले पूर्व दिशा में आसमान की तरफ देखना होगा.

करीब नहीं आ रहे ग्रह
वहीं, जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी का कहना है कि ग्रहों के इस तरह से पंक्तिबद्ध होने का मतलब ये कतई नहीं है कि ये सारे ग्रह एक-दूसरे के काफी नजदीक आने वाले हैं. यह अभी भी अंतरिक्ष में एक-दूसरे से अरबों किलोमीटर दूर ही बने रहेंगे. दरअसल, यह खगोलीय स्थिति इसीलिए पैदा हो रही है कि सूर्य की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी अपनी कक्षा में लगातार घूम रही है और इसकी वजह से महीने-दर-महीने इससे दूसरे ग्रहों की स्थिति बदल रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button