इस देश ने बनाया जेट सूट, इससे इंसान 136 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा में उड़ सकता है

लन्दन : कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में इंसान भले ही पिछड़ रहा हो, लेकिन इंसानों के बीच होने वाले पारंपरिक युद्ध को जीतने के लिए, उसके पास एक से एक हथियार हैं और एक से बढ़कर एक तकनीक है. ब्रिटिश रॉयल नेवी ने एक ऐसी तकनीक का परीक्षण किया है, जिसकी मदद से इंसान उड़ सकता है.
सुपर हीरो आयरन मैन को आपने देखा होगा. आयरन मैन के पास उड़ने वाला आर्मर सूट होता है. जिससे वो अपने दुश्मनों को मात देता है. इसी तर्ज पर ब्रिटेन की एक कंपनी ग्रैविटी इंडस्ट्रीज ने एक जेट सूट बनाया है. पहली बार ब्रिटिश रॉयल नेवी ने इस जेट सूट की मदद से युद्धाभ्यास किया, जिसमें एक खास अभियान को पूरा किया. ब्रिटिश सेना के 42 कमांडोज ने एक स्पीड बोट और इस जेट सूट के जरिए नेवी शिप को कब्जे में लिया
नौसेना में इस तरह के अभियान को युद्धाभ्यास कहा जाता है. युद्ध के समय में ये अभियान काफी मुश्किल और खतरनाक माना जाता है. अभी तक इस तरह के ऑपरेशन हेलीकॉप्टर की मदद से हो पाते थे, जिसमें रस्सी के सहारे जवान नीचे उतरते थे. लेकिन अब इस जेट सूट की मदद से कई सैनिक एक बार में अलग-अलग दिशा से आ सकते हैं और दुश्मन को इसकी खबर तक नहीं होती
इसमें लगे Thrust किसी इंसान को हवा में ले जाने में सक्षम हैं. इसे पहनकर कोई भी इंसान 12,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. और 10 मिनट तक वो हवा में कहीं भी ट्रैवेल कर सकता है. इस जेट सूट की मदद से हवा में 136 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी जा सकती है. सोचिए हम इंसानों ने कितनी आधुनिक तकनीक विकसित कर ली है लेकिन इसके बावजूद हम एक वायरस के सामने बेबस हैं.
फिलहाल ये जेट सूट केवल ब्रिटिश रॉयल नेवी के लिए ही तैयार किए गए हैं. हलांकि पिछले वर्ष ब्रिटेन की महारानी की सुरक्षा के लिए इस तरह के 5 जेट सूट बनाए गए थे. इस जेट सूट की कीमत 3 करोड़ 7 लाख रुपये है, यानी इसको खरीदना आम इंसान के बस में नहीं है.