अंतराष्ट्रीय

इस अंदाज में व्हाइट हाउस में जो बाइडन से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

वाशिंगटन : पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में जो बाइडन ने कहा, ‘मुझे लंबे समय से विश्वास है कि अमेरिका-भारत संबंध हमें कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि इस दशक को आकार देने में उनका नेतृत्व निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच और मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से कहा, ‘व्यापार के क्षेत्र में बहुत कुछ करना है. आने वाले दशक में भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार एक महत्वपूर्ण कारक होगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन के साथ वार्ता के बारे में कहा कि आज का द्विपक्षीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस सदी की तीसरी दशक के प्रांरभ में बैठक कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘प्रौद्योगिकी चीजों को आगे ले जाने वाली ताकत है, हमें व्यापक वैश्विक भलाई के वास्ते प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए अपनी प्रतिभाओं का इस्तेमाल करना होगा.’
जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब बाइडन और मोदी की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं की पहले भी मुलाकात हुई है, लेकिन उस समय बाइडन देश के उप-राष्ट्रपति थे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button