main slideअंतराष्ट्रीयटेक-गैजेट

बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बना दागे 4 रॉकेट, स्कूल पर जा गिरा, 2

काबुल ,14 जनवरी। इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बना कर चार रॉकेट दागे गये हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि रॉकेट से जिन जगहों को निशाना बनाया गया था वहां दूतावास के कर्मचारियों का घर है। इनमें से तीन मिसाइल अमेरिकी दूतावास की परिधि में आए, जबकि एक मिसाइल ने रिहायशी इलाके के नजदीक बने एक स्कूल को हिट किया। इराकी मिलिट्री की तरफ से बयान में कहा गया है कि रॉकेट से किये गये इस हमले में एक लड़की और एक महिला जख्मी हो गये हैं। इनके बारे में विशेष जानकारी नहीं दी गई है। बयान में कहा गया है कि यह रॉकेट बगदाद के नजदीक डोरा से किये गये थे।

बंगाल ले जाई जा रही किशोरी को मानव तस्कर से करवाया गया मुक्त !!

दूतावास ने इन मिसाइलों के बारे में सही वक्त पर पता लगा लिया और इन्हें नष्ट कर दिया। बता दें कि इस साल बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर यह पहला हमला है। सीरिया और इराक में अमेरिकी सैनिकों पर एक के बाद एक कई हमले हुए थे। इराकी मिलिट्री बेस में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर रॉकेट से भी हमला किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button