अंतराष्ट्रीय

इजराइल ने गाजा के अंदर घुस कर हमास की सुरंगो पर किया हवाई हमला, कई कमांडर ढेर

गजा सिटी: इजरायल और हमारे के बीच चल रही जंग तेज हो गई है. साल 2014 के गाजा युद्ध की तरह तनाव बढ़ रहा है, इस बीच इजरायल ने गाजा सिटी के अंदर हमास की महत्वपूर्ण सुरंगों को निशाना बनाया है. जिसमें हमास के कई कमांडर ढेर हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) के जेट्स ने भारी बमबारी की है, जिसमें हमास की सुरंगों को निशाना बनाया गया है.

इजरायली हमले में 15 किलोमीटर लंबी हमास की सुरंग को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 9 हमास कमांडरों का ठिकाना था. इजरायली मीडिया के मुताबिक सेना ने हमास के हाई प्रोफाइल कमांडरों को निशाना बनाया है. हालांकि इजरायल ने मृतकों का कोई आंकड़ा नहीं दिया है.
इजरायली एयरफोर्स ने 15किमी लंबी सुरंग को निशाना बनाने के लिए 44 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया. और ताबड़तोड़ बम बरसाए. इस दौरान एक फिलीस्तीनी व्यक्ति गजन मनी कजात ने कहा कि एक दिन इजरायल के प्रधानमंत्री को अहसास होगा कि हम लोग आम सिविलियन हैं, कोई लड़ाके नहीं, जो हम आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. बता दें कि इजरायली सेना का दावा है कि ये सुरंग सिविलियन इलाके के बीच बनाई गई थी और हमास के लोग आम लोगों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.
इजरायली एयरफोर्स ने ये हमला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने हमास के खिलाफ चौथे युद्ध की घोषणा की. वहीं, दूसरी ओर हमास मे भी गजा पट्टी की तरफ से इजरायल के अंदर सिविलियन इलाके में जमकर रॉकेट दागे.
इजरायल ने एक दिन पहले भी गाजा के अंदर हमारे के नियंत्रण वाले इलाके में हमले किये थे. जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें से कम से कम 8 बच्चे और दो डॉक्टर भी थे. रविवार को किया गयाहमला अबतक के सबसे भारी हमलों में से एक था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के देशों ने दोनों ही पक्षों से तनाव कम करने की अपील की है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button