आपके बिना मैं क्या करूंगी ?

मुंबई – सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद एक ओर पूरा देश गम में डूबा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कुमकुम भाग्य और बिग बॉस फेम नैना सिंह के लिए भी यह समय और भी मुश्किल है. नैना सिंह के निजी जीवन में एक ऐसी घटना घटी है, जिससे उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नैना सिंह की मां का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये खबर फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर की है. जिसके बाद से नैना के फैन उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.
नैना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. इस पोस्ट में नैना ने अपनी मां को याद किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मां प्लीज वापस आ जाओ… मेरा दिमाग सुन्न हो चुका है, दिल भी रो रहा है और आंखें थक चुकी हैं. मेरा कोई शब्द ये बयान नहीं कर सकता कि मैं क्या महसूस कर रही हूं. मैं इसे शब्दों में ढालने का सोच भी नहीं सकती.’
शारीरिक संबंधों पर असर डाल रहा लॉन्ग कोविड, सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित !!
‘ये सोचकर आराम महसूस कर रही हूं, कि आप एक बेहतर जगह पर हैं, लेकिन आपके बिना मैं क्या करूंगी. आपकी छोटी बच्ची आपको बहुत याद कर रही है. मैं हमेशा आपको याद करती रहूंगी. एक बच्चे को उसकी मां से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता. मुझे आपके प्यार, आपकी चिंता, देखभाल यहां तक की डांटने की भी कमी खलेगी. मुझे वो सब याद है, जो हमने साथ किया था.’ नैना आगे लिखती हैं- ‘देर रात तक बाहर रहने पर घर आने को कौन बोलेगा? कौन डांटेगा मुझे? जब मुझे सलाह की जरूरत होगी, किसकी ओर देखूंगी? जरूरत पड़ने पर किसके कंधे पर सिर रखकर रोऊंगी? किसे खुशखबरी सुनाऊंगी? मेरे लिए दुनिया का सबसे अच्छा खाना कौन बनाएगा. मैं त्योहार किसके साथ मनाऊंगी. ऐसे छोटे-छोटे गिफ्ट मेरे लिए कौन खरीदेगा, जिन्हे देखकर मैं खुश हो जाउंगी.’
‘बैरी अभी भी आपके घर आने का इंतजार कर रही है. आपने हमेशा मुझे जीवन का सामना करने की हिम्मत दी है मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं. मैं हमेशा आपकी बहादुर लड़की रहूंगी. मुझे पता है आप ऊपर से मुझ पर मुस्कुराएंगी और हमेशा मेरी रक्षा करेंगी. मेरे दिल में इस खालीपन को कोई नहीं भर सकता.’ नैना के पोस्ट कमेंट करते हुए यूजर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और नैना की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं