प्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

इंदिरा गांधी को भूल गए चन्नी?

चंडीगढ़: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने अपनी ही पार्टी के सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा। उन्होंने सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटर को दिल्ली में नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर भी निशाना साधा।

टाइटलर दिल्ली में 1984 में हुए  सिख विरोधी दंगों  में मुख्य आरोपी थे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”मैं जानता हूं कि कैप्टन साहब (अमरिंदर सिंह) पिछले साल के पंजाब सरकार के विज्ञापन का इस्तेमाल किए जाने का बुरा नहीं मानेंगे।” इंदिरा गांधी की आज ही के दिन 1984 में उनके दो बॉडीगार्ड्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंजाब में भाजपा और शिअद समेत विपक्षी दलों ने टाइटलर की नियुक्ति को लेकर चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को यह स्पष्ट करने को कहा था कि क्या उन्होंने दिल्ली कांग्रेस की नई कार्यकारिणी समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में जगदीश टाइटलर के नाम का समर्थन किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button