लाइफस्टाइल

आसान शिकार समझकर शेरनी (lioness )ने किया हमला ?

: जंगल में कई ऐसे जानवर होते हैं, जिनसे पंगा लेना कई बार शेर-शेरनी को भारी पड़ता है. आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें शेर-शेरनी (lioness ) पटखनी खाकर दुम दबाकर भागते नजर आए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेरनी दरियाई घोड़े को आसान शिकार समझकर उस पर हमला कर देती है, जो शेरनी को भारी पड़ जाता है.

दरियाई घोड़े पर हमला करना शेरनी को पड़ा महंगा
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी को अंत में अपनी ही जान बचाकर वहां से भागना पड़ता है. वाइल्ड लाइफ के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक दरियाई घोड़ा टहल रहा होता है. इसी बीच वहां से शेरनी गुजर रही होती है. दरियाई घोड़े को देखकर शेरनी के मुंह में पानी आ जाता है और वह उसे आसान शिकार समझकर उस पर हमला कर देती है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी दरियाई घोड़े पर पीछे से हमला करती है और उसकी पूंछ नोचने लगती है. शेरनी के अचानक हुए हमले से दरियाई घोड़ा गुस्से में आ जाता है. इसके बाद वह पीछे मुड़कर ऐसा पलटवार करता है, जिससे शेरनी को लेने के देने पड़ जाते हैं. दरियाई घोड़ा पलटकर शेरनी का सिर अपने जबड़े में भर लेता है. इससे शेरनी की हालत खराब हो जाती है. देखें वीडियो-

दरियाई घोड़े के चंगुल में फंस जाती है शेरनी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दरियाई घोड़ा शेरनी का सिर पकड़कर उसे जमीन से ऊपर उठा देता है. इससे शेरनी बुरी तरह डर जाती है और किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगती है. शेरनी और दरियाई घोड़े से जुड़ा एनिमल फाइट का यह वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button