main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

आराधना मिश्रा “मोना” का नाम देश के 50 उम्दा विधायकों में दर्ज

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के रामपुर खघस से कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा “मोना” को देश के 50 उम्दा विधायकों में अपना नाम दर्ज कराकर प्रदेश का गौरव को बढ़ाया है। फेम इंडिया द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ विधायकों के सर्वे में इन्हें विलक्षण प्रतिभा का विधायक के रूप में माना गया है। 3फेम इंडिया ने अपने इस सर्वे में देश के सभी विधायको के कार्यशैली, जनता के बीच सुलभता, विधान सभा मे उपस्थिति, जनता और प्रदेश के विकास के लिए सदन में प्रश्नों को बेबाकी से रखने के मापदंडों पर आंका गया था यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता, रामपुर खास की यश्सवी विधायक,पूर्व राज्यसभा सांसद आदर्श विधायक के खिताब से नवाजे गए, एक विधान सभा ,एक पार्टी एक निशान से लगातार 9 बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा कर प्रतापगढ़ का गौरव पूरे देश मे बढ़ाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के गौरवमयी परम्परा को आगे ले जाने वाली सुयोग्य पुत्री आराधना मिश्रा ष्मोनाष् ने देश के 50 उम्दा विधायकों में अपना नाम दर्ज कराकर प्रतापगढ़ और रामपुर खास के गौरव को बढ़ाया है।..फेम इंडिया द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ विधायकों के सर्वे में इन्हें विलक्षण प्रतिभा का विधायक के रूप में माना गया है। …फेम इंडिया ने अपने इस सर्वे में देश के सभी विधायको के कार्यशीली, जनता के बीच सुलभता, विधान सभा मे उपस्थिति, जनता और प्रदेश के विकास के लिए सदन में प्रश्नों को बेबाकी से रखने और जनता के विकास के लिए अपने क्षेत्र में कार्य करने को लेकर किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ 50 विधायकों को स्थान दिया गया है। देश के सर्वश्रेष्ठ 50 विधायको में अपना नाम शुमार करने वाली प्रतापगढ़ की बेटी रामपुर खास विधान सभा के गौरवमयी परम्परा को कायम रखने वाली विधायक आराधना मिश्रा पर हम सबको नाज है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button