main slideमनोरंजन

आयुष्मान खुराना को टेलीस्कोप से चांद देखना पड़ा महंगा, एक यूजर ने कहा- सुशांत को मत करो कॉपी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना  इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. एक्टर आए दिन मालदीव वेकेशन की फोटो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें टेलीस्कोप के माध्यम से रात में चांद की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ये चंद्रमा का वैक्सिंग गिबस फेज है, ये बहुत अंचभित करने वाला है. क्या आपने हाल फिलहाल में चांद देखा है? टेलीस्कोप के माध्यम से ये बहुत चमकदार है. हमने जुपिटर के 79 में से 4 चांद चांद और शनि के छल्ले को भी देखा है. अन्य समाचारों में ओरियन नक्षत्र बढ़ रहा है, जो सर्दियों में चरम पर पहुंच जाएगा. एस्ट्रोनॉमर बनने की इच्छा रखने वाले 20 साल के मार्विन में हमें मालदीव में रात का आकाश दिखाया है, मार्विन ने समुद्री जीव विज्ञान का अध्ययन किया है.

यूजर ने कहा, सुशांत सिंह को मत करो कॉपी – आयुष्मान की ये फोटो को पंसद आई. कुछ फैंस ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की नकल करने के लिए आयुष्मान को खरी खोटी सुनाई. एक यूजर ने सुशांत को कॉपी नहीं करने की सलाह दे डाली. दूसरे यूजर ने लिखा, आपकी ये फोटो सुशांत सिंह की याद दिलाती है. आयुष्मान की तरह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स में इंटरेस्ट रखते थे. उन्होंने ने 2017 में Meade 14″ LX-600 टेलीस्कोप को अपनी बैलकनी में लगाया था और अक्सर जूपिटर और सैटर्न रिंग्स को देखते थें. इस टेलिस्कोप की कीमत 6.44 लाख रुपये थी.

आयुष्मान ने ताहिरा को कहा मर्लिन मुनरो – आयुष्मान खुराना लगातार मालदीव वेकेशन की फोटो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप  के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में ताहिरा बेहद स्टनिंग लग रही थीं. इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, मैं और मर्लिन. दरअसल इस फोटो में ताहिरा का ड्रेसिंग सेंस मर्लिन मुनरो की फेमेस फोटो से मिलता जुलता नजर आ रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button