उत्तर प्रदेश

प्रोफेसर संगीता शुक्ला बनी नई कुलपति

मेरठ. राज्यपाल-कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने प्रोफेसर संगीता शुक्ला को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया है. संगीता शुक्ला जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति रह चुकी हैं. बृहस्पतिवार देर शाम कुलपति कार्यालय में फैक्स के जरिए उनकी नियुक्ति का आदेश आया.सीसीएसयू के 56 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला प्रोफेसर को कुलपति नियुक्त किया गया है. प्रो. संगीता शुक्ला का जन्म 11 जुलाई 1961 को हुआ था. उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय से एमएससी, पीएचडी व डीएससी किया है. एमएससी में वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. 28 नवंबर को कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा का कार्यकाल पूरा हो गया था. नए कुलपति की नियुक्ति तक उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एन के तनेजा कुलपति के तौर सबसे लंबा इतिहास रहा है. इसमें करीब वह सात साल कुलपति रहे हैं. प्रो. एनके तनेजा पहली बार 13 सितंबर 2010 से अक्‍टूबर 2010 तक कार्यवाहक कुलपति रहे। नवंबर 2010 से मई 2011 तक कुलपति रहे। फिर अगस्‍त 2015 से दिसंबर 2021 तक कुलपति के पद की जिम्‍मेदारी संभाली

लैंगिक समानता की पहचान है सामुदायिक रेडियो

22 दिसम्बर को ही राज्यपाल मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं थीं. राज्यपाल ने इस दौरान जब मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल वितरित किए तो ज्यादातर गर्ल्स पदक लेने आ रही थी. तब राज्यपाल ने कहा था कि छात्राओं से छात्र स्पर्धा करें क्योंकि ज्यादातर पदक बेटियां ही जीत रही हैं. अभी राज्यपाल को मेरठ से लखनऊ गए चौबीस घंटे ही बीते होंगे कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को प्रोफेसर संगीता शुक्ला को यहां का नया कुलपति नियुक्त कर दिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button