अंतराष्ट्रीय

आतंकवाद पर पाकिस्तान को अमेरिका ने लताड़ा

वाशिंगटन :अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2020: इंडिया’ में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी खतरे को बाधित करने में प्रभावी बताया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों और सूचना साझाकरण को लेकर अंतराल बनी हुई है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह यह भी कह गया है कि आतंकी संगठन ISIS से जुड़े भारतीय मूल के 66 लड़ाके थे। दूसरी ओर से पाकिस्तान को लेकर रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2020: पाकिस्तान’ में कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सीमित प्रगति की है और जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर और लश्कर के साजिद मीर, 2008 के मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड जैसे आतंकवादी नेताओं पर मुकदमा चलाने के लिए कदम नहीं उठाए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button