आठ नहीं चार अस्पतालों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
सोनभद्र। कोरोना वैक्सीन लगाने का शुभारंभ जनपद में 16 जनवरी को चार अस्पतालों में होगा। पहले आठ अस्पतालों को शामिल किया गया था। तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण में 16 जनवरी से 7111 फ्रंट लाइन के स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। पहले जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही, सांई नाथ कोलोस्टीक हास्पीटल, एनटीपीसी शक्तिनगर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर, नगवां, बभनी व अनपरा अस्पताल को लांचिग के लिए चुना गया था लेकिन गुरुवार को तय हुआ कि महज जिला अस्पताल लोढ़ी, एनटीपीसी चिकित्सालय शक्तिनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर व नगवां में ही कोरोना वैक्सीन की लांचिग 16 जनवरी को होगी। इसकी तैयारी गुरुवार की शाम पूरी कर ली गई। इधर विध्याचल मंडल मीरजापुर से बुधवार की रात साढ़े 11 बजे 8730 डोज वैक्सीन जिले में वैन से पहुंच गई है। उसे राबघ्र्ट्सगंज स्थित मुख्य वैक्सीन स्टोर में रखा गया है। गुरुवार की शाम तक जिला अस्पताल, एनटीपीसी शक्तिनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर व नगवां वैक्सीन पहुंचा दी गई।