धर्म - अध्यात्म

आज का राशिफल ३० अक्टूबर२०२१

 

मेष
इस वक़्त यह समझना बहुत ज़रूरी है कि मानसिक दुश्मन आपके शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता को बहुत कम कर देते हैं. इसलिए नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग़ में जगह न बनाने दें. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें. अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे.

बृष
बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. कामकाज के तरीकों में बदलाव हो सकता है, जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है

मिथुन

ऑफिस में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. तीर्थ यात्रा की भी संभावना है. बिजनेस में निवेश करने के लिए समय अच्छा है. अत्यधिक काम का बोझ थकान और ऊबन का अनुभव कराएंगे. मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में समय व्यतीत होगा. इसके साथ ही विपरीत लिंगीय व्यक्ति के साथ रोमांचक मुलाकात से सुख अनुभव करेंगे. उलझनों से ग्रस्त रहेंगे, काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा. अभ्यास, विद्या प्राप्ति, परीक्षा व प्रवास में अनुकूलता रहेगी.

कर्क
आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा. संभव है कि दोस्त ही आपको ग़लत रास्ता दिखलाएँ. अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है. अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें. इस मामले में अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं. इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी.

सिंह
अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और बिजनेस में सावधान रहना होगा. बिजनेस या फिर कोई भी काम हाथ में लेंगे तो उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें.

कन्या
हर क्षेत्र में सफलता के साथ साथ प्यार में सफलता हासिल करेंगे. पैसों से जुड़ा कोई मामला आपको टेंशन दे सकता है. व्यापार-धंधे के सम्बंध में प्रवास होगा और उसमें लाभ होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. पुराने विवाद आपके सामने आ सकते हैं. नकारात्मक चिंताओं का त्याग कर अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें. जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा. आपके हित शत्रुओं में आपका भय या प्रभाव बना रहेगा.

तुला
ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है. लेकिन आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. प्यार के नज़रिए से देखें तो आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे. अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं.

वृष्चिक
बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

धनु
नए आयोजनों को हाथ में ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. सोच समझकर ही कोई भी फैसला करें क्योंकि किसी छोटे बदलाव से कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी. रिश्तेदारों के साथ कोई गलतफहमी होने से आप थोडा सा उदास रहेंगे. जमीन-जायदाद से सम्बंधित चर्चाओं में सावधानी रखने की आवश्यकता है. व्यापार-वाणिज्य में आसानी से आर्थिक लाभ हो सकेगा. अत्यधिक खर्च से आर्थिक तंगी अनुभव करेंगे.

मकर
ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है. अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. मोहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं.

कुम्भ
दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

मीन
अपने आपको समय देना चाहेंगे. कार्यों को शांत वातावरण में निपटाने से राहत मिलेगी. बहुत दिनों से भागदौड़ में लगे होने के कारण आप थका हुआ सा महसूस करेंगे. माता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. पर्सनैलिटी में सुधार लाने का प्रयास करें. व्यापारियों के लिए समय शुभ है. परिवार के कई मामलों पर ध्यान देना होगा. परिवार को आपकी मदद की जरूरत है. नए लोगों से मेलजोल बढ़ाना फायदेमंद रहेगा. फोन पर जरूरी खबर मिलने पर यात्रा होगी
पं सुभाष पान्डेय

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button