आज का राशिफल २९ जुलाई २०२१

मेष
घर पर मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा. घर पर मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा.आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मिठास आयेगी. कुछ नया करने की सोच सकते हैं. इसमें आपको सफलता भी मिलेगी. अनुभवी व्यक्ति की राय आपको फायदा पहुंचा सकती है. अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे. शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. घर परिवार ऑफिस में ही ज्यादा समय बीतेगा. मन में बहुत सी बातें हैं, भावनाएं हैं जो आप अधिक कार्य के कारण प्रेमी से व्यक्त नहीं कर पाएं. शादी का योग बन रहा है. अविवाहितों को साथी मिल सकता है. प्रेमी के साथ दिन अच्छा बीतेगा. कुछ लोग सोशल मीडिया पर साथी भी खोज सकते हैं.
वृषभ
खान-पान पर भी संयम रखेंकिसी पुरानी बात को लेकर सहयोगियों से बहस हो सकती है, सावधानी से काम लेकर विवादों को टालें. निजी जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती हैं. बेहतर होगा आप अपने जीवनसाथी की सोच को समझने का प्रयास करें. बात का बतंगड़ न बनाएं. . प्रेम संबंधों के सन्दर्भ में आज का दिन अनुकूल है. लेकिन आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रह सकते हैं.प्रेमी जीवन की अगर आज बात की जाए तब आप जो भी वादा प्रेमी से करें उस पर अमल भी करें और अपने वादे से मुकरें नहीं. आप अपने फैसलों के लिए मित्रों की सलाह पर निर्भर रहने की बजाय अपने दिमाग से काम लें क्योंकि आप बेहतर सोचेगें.
मिथुन
आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.दिल में रोमांस, प्रेम की भावना, आनन्द की अनुभूती रहेगी. कुछ लोग अपने प्यार का इजहार प्रेमी से करेंगे. आपको अपना हमसफर मिलेगा. विवाह के इच्छुक युवक- युवतियों को विदेश से रिश्ता आ सकता है. विवाहित दम्पत्ति अपने पार्टनर की जरूरतों का ध्यान रखें. इससे रिश्तों में मधुरता आएगी.
कर्क राशि
अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है. किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. बहुत कुछ घटने वाला हो सकता है जिसे आप चाहकर भी रोक नहीं पाएंगे. लेकिन आपको घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप चीजों को तुरंत ठीक करने की कोशिश नहीं करें. थोड़ा समय दें और उचित समय पर सब ठीक हो जाएगा.
सिंह
छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है. आपको अपने गुस्से को कंट्रोल में रखना चाहिए. नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक हो सकती है. नये कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है. आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा. पारिवार की खुशियों में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. कई दिनों से रूके हुए काम में आपको सफलता मिल सकती है. गायत्री मंत्र का जप करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी.प्रेम में बहार है. आज का दिन शुभ है. आज आप अपनी वाणी और व्यवहार से लव पार्टनर का मन मोह लेंगे. ऑफिस, कालेज, व्यापार आदि में आज दूसरों को इम्प्रेस करेंगे. लव रिलेशन आज मजबूत होंगे. प्यार के बेहतरीन पल बिताएंगे.
कन्या
यदि कोई कानूनी मामला लंबित है, तो अदालती मामलों में सफलता का संकेत मिलता है. एक नई एसोसिएशन या साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. आप व्यावसायिक परियोजनाओं के प्रति उत्साही और आश्वस्त हैं, अत: आप भविष्य में पूर्ण सफलता प्राप्त कर पाएंगे.परिवार और दोस्त खुशी के समय और यादगार अवसरों को मनाने के लिए इकट्ठा होंगे. बच्चे परीक्षा में सफल होंगे जो पूरे परिवार के लिए खुशी की बात है. वित्तीय उपक्रमों और निवेशों की लाभ की ध्वनि आपको प्रसन्नचित रखेगी.
वादे करते समय आप दोनों भावनाओं में बहकर बहुत कुछ कह तो गये हैं. लेकिन उन्हें पूरा करने का समय आया है कदम पीछे करने का प्रयास कर सकते हैं. चांद-तारे तोड़ने का वादा तभी करना चाहिए जब उन्हें निभाया जा सके.
तुला
नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने कीयोजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है. जीवनसाथी के यात्रा योग बन रहा है. लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती है. परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. पत्नी को ऑफिस में सम्मान मिल सकता है. भाई लव रिलेशन में मदद करेंगे. उनसे अपने मन की बात शेयर करें.
वृश्चिक
विदेशी संस्थान से छात्रवृत्ति या प्रवेश संबंधी खबर की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों को अच्छी खबर मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है.सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे. रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है. ध्यान रखें आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें. बेहतर होगा आप उनसे बातचीत करके अपनी समस्या का समाधान करने का प्रयास करें. प्रेमी जीवन में कुछ असहज महसूस कर सकते हैं क्योंकि आप एक बात को कई बार प्रेमी से कहने का प्रयास करेंगे. लेकिन वह सुनेगा ही नहीं. प्रेमी की यह बात आपको नागवार लगेगी और आपका मूड दिनभर खराब रहेगा.
धनु
मन अशांत रहेगा. कारोबार में अचानक से आपको फायदा होगा. ऑफिस में सहकर्मी आज आपकी मदद के लिये तैयार रहेंगे. पैसे कमाने के नए विचार आपके मन में आयेंगे. आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे. रोजमर्रा के काम बिना रूकावट के पूरे होंगे. पार्टनर के साथ ईमानदारी की बात आपके लिए फायदेमंद रहेगी. आज किसी काम के लिए की गई कोशिश सफल रहेगी. अपने विचार जाहिर करने और दूसरों को अपने विचारों पर सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे. आज स्टूडेंट्स को सीनियर्स से मदद मिलेगी. गाय को रोटी खिलाएं, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
घर की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. नि-संतान के लिए खुशी का दिन है, संतान का योग बन सकता है. शाम तक समय सुधरेगा. आपके साथी की नौकरी में प्रमोशन हो सकती है. यह खबर पारिवारिक तनाव कम करेगी.
मकर
आपके पिछले प्रयास अब फल देंगे. व्यवसायी व्यवसाय के एक नए क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंसल्टेंट और डॉक्टर खुद को बेहतर रूप में स्थापित करेंगे और खुद का नाम भी बनाएंगे. लंबे समय से देखने वाले सपने अब पूरे हो सकते हैं.आर्थिक रूप से समय शुभ है. लाभ का संकेत है, किन्तु खर्च भी बढ़ जाएगा. आप घर पर किसी कार्यक्रम या उत्सव के आयोजन में शामिल होंगे. लाभकारी यात्रा भी हो सकती है.प्यार के ऊपर से आज आपका विश्वास डगमगा सकता है. आप प्रेमी की ओर से मुंह मोड़कर आगे बढ़ने का सोच सकते हैं. आपके बाहरी शांत रुप को देखकर प्रेमी समझ ही नहीं पाएगा कि आपके भीतर कितनी ज्यादा हलचल मची हुई है.
कुंभ
ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. दिन अच्छा कहा जा सकता है.धन लाभ हो सकता है.प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.पार्टनर से खुशी की खबर मिलेगी जो जीवन में स्थिरता लाएगी. पति-पत्नी जीवन का महत्वपूर्ण योजना बनाएंगे. जिससे जीवन में खुशहाली आएगी. जो व्यक्ति विवाह करना चाहते हैं. उन्हें अभी इन्तजार करना पड़ सकता है.
मीन
परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विवाद न करें. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी. लेन-देन के मामले सुलझने से राहत मिलेगी. व्यापार में नए अनुबंध हो सकते हैं. यात्रा के दौरान चोरी, दुर्घटना का भय है. मित्रों की सलाह महत्वपूर्ण साबित होगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. प्रेम संबंध रोमांटिक रहेंगे.प्रेम संबंध कोई बच्चों का खेल नहीं है जिसे जब चाहा खेला और जब खिलौने से मन भर जाए तब तोड़ दिया. प्रेम संबंधों को लेकर अगर आप गंभीर नहीं हैं तब आपको इनसे बाहर निकल जाना चाहिए. ऎसे में किसी का दिल दु:खाना ठीक नहीं है.
पं सुभाषपाण्डेय