लखनऊ

आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में आया प्रशासन

बीकेटी,लखनऊ उत्तर प्रदेश में शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से जैसे ही चुनावी तिथियों का ऐलान किया गया वैसे ही जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया।आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासनिक टीमें निकल पड़ीं।एसडीएम बीकेटी सिद्धार्थ कुमार,सीओ नवीना शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक बीकेटी अरविंद कुमार राणा व नगर पंचायत की टीम ने बीकेटी में कई जगह लगीं होर्डिंग और पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया।बीकेटी तहसील के एसडीएम सिद्धार्थ कुमार आचार संहिता लागू होते ही फोर्स के साथ निकल पड़े और होर्डिंग व पोस्टर हटवाने शुरू कर दिए। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
   शनिवार को दोपहर बाद जैसे ही आचार संहिता लागू होने की खबर प्रसारित हुई, वैसे ही अधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। आयोग द्वारा तय समय सीमा में तैनाती वाले अफसर तो तबादला न होने को लेकर बेफ्रिक दिखे, लेकिन जिन अफसरों के कार्यकाल आयोग के तय मानक से अधिक हो गए हैं, वे तबादले को लेकर परेशान रहे।एडीएम बीकेटी के कार्यालय में एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक बीकेटी अरविंद कुमार राणा, एसओ इटौंजा सुभाष चंद्र व तीनों नगर पंचायतों के ईओ के साथ बैठक कर बैनर- पोस्टर हटवाए जाने की रणनीति तय की। वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने एएसपी डॉ हृदयेश कुमार कठेरिया को निर्देशित किया है, कि सेट से सूचना प्रसारित कर दी जाए कि सभी थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्रों में लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिग्स हटवाना सुनिश्चित कराएं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button