main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

आगामी त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी/सहा0 प्रभारी अधिकारी नामित

 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य ग्राम प्रचायत /प्रधान ग्राम पंचायत के सामान्य निर्वाचन-2021 के विभिन्न व्यवस्था/कार्याे को सम्पादित करा ने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो निर्वाचन में सौपें गये विभिन्न कार्य/व्यवस्था का निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होगे।

इसी क्रम में मतदान कार्मिक प्रभारी अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग मुख्य विकास अधिकारी मो0 न0 9454416297 के सहयोग हेतु सहायक प्रभारी अधिकारी शेषनाथ चैहान जिला विकास अधिकारी मो0 न0 9454464905 एवं विमलेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मो0 न0 9453004153 एवं मनीष कुमार गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो0 9811331249 जो जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रटो की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण कार्य/मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति/प्रशिक्षण का कार्य/मतदान मतगणना कार्मिकों की कम्प्यूटराईज ड्यूटी तैयार करना एवं विवरण कार्यतथा समय समय पर निर्वाचन से सम्बन्घित सूचनाओं को ईमेल के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित करेगे। शांति व्यवस्था प्रभारी अधिकारी विन्ध्यवासिनी राय अपर जिलाधिकारी मो0 न0 9454417616 के सहयोग हेतु समस्त उप जिलाधिकारी जो जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी तथा तहसील स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्य सम्पादित करेगे। प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी शेषनाथ चैहान जिला विकास अधिकारी मो0 न0 9454464905 के सहायक प्रभारी अधिकारी ए0के0 पाल जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जो सभी प्रकार के प्रशिक्षण के प्रभारी यथा निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, मतदान कार्मिक मतगणना कार्मिक सेक्टर व जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण कार्य को सम्पादित करेगे। यातायात तथा रूट चार्ट प्रभारी अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी मो0 न0 9454033833 सहायक अधिकारी संदीप कुमार पंकज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मो0 न0 9839952777 जो यातायात व्यवस्था ईधन की आपूर्ति बनाये रखना तथ विकास खण्ड/तहसील कार्यालयों से रूटचार्ट प्राप्त करना एवं जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों को आवश्यकतानुसार हल्के वाहन/रूटचार्ट उपलब्ध कराने के साथ वाहन पास आदि की व्यवस्था करेंगे।

लेखन सामग्री किट्स तथा प्रपत्र व्यवस्था प्रभारी अधिकारी बृजकिशोर मिश्रा ए0आर0 कोआपरेटिव सहायक के रुप मे राजकुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी जो लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री किट की पेकेटिंग कराना एवं वितरण का कार्य तथा नाम निर्देशन प्रपत्रों एवं अन्य प्रकार के प्रपत्रों को सम्बन्धित आर0ओ0 को उपलब्ध/वितरण का कार्य। मतपत्र व्यवस्था प्रभारी अधिकारी आलोक कुमार बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मो0 न0 9455675999 सहायक प्रभारी अधिकारी प्यारेलाल, जिला कृषि अधिकारी मो0 9415335613 जो मतपत्र व्यवस्था निर्वाचन अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारियों के माॅग के अनुसार समस्त पदो के मतपत्रों को उपलब्ध कराने के साथ डाक मतपत्र की व्यवस्था का कार्य। मतपेटिका व्यवस्था प्रभारी अधिकारी शरदचन्द्र सवरवाल प्राचार्य, आई0टी0आई0 मो0 न0 876527869 सहायक ओम प्रकाश सचिव मण्डी समिति मो0 न0 9450714734 जो मतपेटिकाओं की व्यवस्था, मरम्मत रखरखव तथा मतदान के पूर्व विकास खण्डों पर मतपेटिकाओं को भेजने की व्यवस्था करना। प्रेक्षक लाईजन व्यवस्था प्रभारी अधिकारी नासेह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मो0 न0 9415819458 सहायक योगेश चन्द्र जायसवाल प्र0डी0एफ0ओ0/क्षेत्रीय वनाधिकारी मो0 न0 7007881175 एवं शरद कुमार मिश्र, सहायक अभियन्ता लो0 नि0 वि0 प्रा0 ख0 कसया मो0 न0 9839619661 जो प्रेक्षक व्यवस्था सम्बन्धी सम्पूर्ण कार्य करेगे। कन्ट्रोल रूम व्यवस्था प्रभारी अधिकारी शशि कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी मो0 न0 95069999980 सहायक प्रभारी अधिकारी राकेश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मो0 न0 969597874 जो कंट्रोलरूम व्यवस्था हेतु कार्मिको की शिफ्टवार ड्यूटी लगाना व कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओ को निस्तारण कराने की कार्यवाही। पूर्वाभ्यास मतगणना हेत टेन्ट आदि की व्यवस्था हेमराज सिंह, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रा0 खण्ड कसया मो0 न0 7753970486 सहायक प्रभारी अधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड पडरौना मो0 न0 9450963829, बैजनाथ वर्मा सहायक अभिन्ता लो0 नि0वि0 कसया मो0 न0 8318686630 एवं जयचन्द्र शर्मा, अवर अभियन्ता कसया मो0 न0 8756151305 एवं राजेश कुमार गोना, अवर अभियन्ता लो0 नि0 वि0 कसया मो0 न0 9984785158 जो नामाकंन प्रक्रिया मतदान टोली प्रस्थान तथा शील्ड मतपेटिकाओ को स्ट्रांग रूम में जमा कराने हेतु बेरिंग केटिंग/विद्युत आदि व्यवस्था करना, कर्मचारियों/अधिकारियों के बैठने हेतु मतगणना सम्बन्धी पंडाल, लाईट आदि की व्यवस्था सम्बन्धी कार्य करना। सूचना प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 न0 9450625116 सहायक प्रभारी अधिकारी अरविन्द तिवारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर,ई-डिस्ट्रिक्ट सेल कलेक्टेªट मो0 न0 9793043536 जो निर्वाचन अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारियों से नामाकंन सम्बन्धी सूचना एवं अन्य आवश्यक सूचनाए प्राप्त कर आयोग मुख्यालय को समय समय पर प्रेषित करना। विडियों ग्राफी प्रभारी अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मो0 न0 9415251214 सहायक प्रभारी अधिकारी नन्दू मिश्रा, जिला समन्वयक, कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी जो विडियोग्राफी व्यवस्था एवं अन्य तात्कालिक व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा मीडिया प्रभारी का कार्य सम्पन्न कराना। खान पान व्यवस्था प्रभारी अधिकारी विमल कुमार शुक्ला जिला पूर्ति अधिकारी मो0 न0 945403383 सहायक प्रभारी अधिकारी विनय प्रताप सिंह डिप्टी आर0एम0ओ0 मो0 न0 9455470182 जो खान पान एवं हल्का नाश्ता व्यवस्था। मतदाता सूची प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी जो पंचायत मतदाता सूची की सम्पूर्ण व्यवस्था क्षेत्र पंचायत एंव जिला पंचायत के वार्डवार मतदाताओ ंकी संख्या का आगणन कर मतपत्र प्रभारी/सहायक मतपत्र प्रभारी को सूचित करना तथा मतदान हेतु मतदान स्थलवार कार्यप्रति तैयार कराना, जिससे मतपत्रों की व्यवस्था करने में किसी भी प्रकार का व्यवहारिक कठिनाई उत्पन्न न हो। निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी रईस अहमद वरिष्ठ कोषाधिकारी मो0 न0 8765923705 सहायक प्रभारी आलोक कुमार राय, वित्त एवं लेखाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय जो मतदान कार्मिको को अग्रिम यात्रा-भत्ता एवं स्वअल्पाहार धनराशि का वितरण का कार्य तथा रसीद फार्म 385 की व्यवस्था करना, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारो के निर्वाचन व्यव लेखा सम्बन्ध में जाॅच आदि का कार्य करना। शिकायत प्रभारी शाशि कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी मो0 न0 9506999980 सहायक प्रभारी अधिकारी अरविन्द्र गुप्ता सहायक संाख्यिकीय अधिकारी, जो निर्वाचन के दौरान उठने वाले विवादों के निपटारे से सम्बन्धी विधिक कार्य तथा उसका निस्तारण करेगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारी उक्त कार्यो के सम्पादन हेतु अपने विभाग के कर्मचारियों एवं टंकण कार्य हेतु लिपिको तथा कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था अपने कार्यालय से ही करेगें। उपरोक्त अधिकारी ससमय से कार्यो को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें !

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button