व्यापार

आईफोन 13 पर मिल रहा है जबरदस्‍त डिस्काउंट!

नई दिल्‍ली. ऐपल के स्‍मार्टफोन आईफोन के लिए यूजर्स में अलग ही तरह का क्रेज है. हालांकि, काफी स्‍मार्टफोन यूजर्स महंगा होने के कारण इसे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी आईफोन 13 खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ‘बिग सेविंग डेज़’ के तहत आपको नए लॉन्च किए गए आईफोन 13 पर जबरदस्‍त डिस्काउंट दे रहा है. फ्लिपकार्ट ‘बिग सेविंग डेज़’ का आज यानी 21 दिसंबर 2021 को आखिरी दिन है.

फ्लिपकार्ट ‘बिग सेविंग डेज़’ सेल में आपको स्मार्टफोन, लैपटॉप और कई तरह के इलेक्ट्रिक गैजेट्स पर भारी छूट दे रही है. यह सेल प्री-क्रिसमस और न्‍यू ईयर शॉपिंग फेस्टिवल के तौर पर शुरू की गई है.

फ्लिपकार्ट की इस सेल में यूजर्स को सबसे सस्ता iPhone 13 खरीदने का मौका मिल सकता है. अभी iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर 79,900 रुपये के साथ लिस्टेड है. इस सेल में आप इसे 60,455 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही iPhone 13 की खरीद पर फ्लिपकार्ट आपको हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.

ऐपल ने सितंबर 2021 में आईफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और ए15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फ्लिपकार्ट की सेल में आपको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्‍त छूट मिलेगी. इससे इसका प्राइस कम से कम 3,995 रुपये कम होकर 75,905 हो जाएगा. इस iPhone को और सस्ता खरीदने के लिए आप अपने पुराने एंड्रायड या आईओएस मोबाइल को एक्सचेंज भी कर सकते हैं. फोन की कंडीशन और लुक को देखते हुए एक्सचेंज प्राइस मिलेगा.

फ्लिपकार्ट आपको अपने पुराने फोन पर 15,450 तक का बेस्ट बायबैक ऑफर कर रहा है. इससे इसका प्राइस 19,455 रुपये तक कम हो जाएगा, जिससे iPhone 13 की कीमत 60,455 रुपये हो जाएगी. ऐपल आईफोन 12 के लिए 13,900 और आईफोन 12 प्रो के लिए 14,150 तक की छूट मिलेगी. वहीं, iPhone 12 Pro Max की एक्सचेंज कीमत 14,250 तक है.

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button