कानपुर

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर समेत तीन कोरोना संक्रमित मिले

 
कानपुर। भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खलबली मची हुई है। वहीं,शहर में फिर से कोरोना के केस बढऩे लगे हैं। शहर में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक महिला भी हैं। संक्रमितों में दो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर और एक रोडवेज कॉलोनी आजाद नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) ने दो लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग कराई है।
सीएमओ डॉ.नैपाल सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को तीन में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों की प्राइवेट लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें से एक आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर हैं,जो कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए चेन्नई गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्हें न स्वाद और न ही सुगंध मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित निकले हैं। उनके स्वजन और संपर्क में आए सभी लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग कराई गई है। दूसरे संक्रमित भी आइआइटी परिसर के ही हैं। इसके अलावा एक संक्रमित आजाद नगर क्षेत्र की 32 वर्षीय महिला हैं, जो बरेली में रहती हैं। उनके घर व आसपास के सभी की सैंपलिंग कराई गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button