उत्तर प्रदेश

आंधी-तूफान के साथ झारखंड में मूसलाधार वर्षा

रांची. झारखंड में शुक्रवार को रांची समेत कई जिलों में भारी बारिशहुई. इससे सड़कों पर जलभराव हो गया. वहीं, कई जगहों पर वज्रपात भी हुए. वहीं, मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इसके बाद मानसून कमजोर पड़ सकता है. कहा जा रहा है कि बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. ठंडी हवाएं चल रही हैं. लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौर गई है.

जानकारी के मुताबिक, कल झारखंड में तेज हवा के साथ मूसलाधार वर्षा ने जनजीवन का अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण जीवन की रफ्तार थम गई. सड़क से लेकर गलियों तक में जलभराव हो गया. इससे लोग अपने घरों में कैद हो गए. वहीं, बारिश के दौरान मेघ गर्जन भी हुआ. बिजली कट गई और अंधेरा छा गया. देखते ही देखते सड़कों और खेतों में पानी भर गया.

बीते तीन दिनों से सावन में मानसून मेहरबान है. इसमें जिले के सभी तहसीलों में कहीं रिमझिम तो कहीं बारिश की झड़ी लगी हुई है. यह सिलसिला 24 घण्टे बना हुआ है. इससे लोगो की दैनिक दिनचर्या व्यपाक रूप से प्रभावित होने लगा है. सरकारी व निजी दफ्तर में अति आवश्यक कार्य के सिलसिले में ही लोग आवाजाही कर रहे हैं. गौरतलब हो कि आषाढ़ माह के शुरुआती दिनों ले बारिश होने के बाद यह अंतिम सप्ताह तक सुस्त पड़ गया था. ऐसे में सावन लगते ही बारिश की झड़ी लग गई है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव होने का घेरा होने के कारण मानसून द्रोणिका का असर बना हुआ है. यही वजह बारिश के लिए सार्थक बना है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button