अंतराष्ट्रीय

अमेरिकी हथियारों के साथ भारत में घुसपैठकी आशंका

नई दिल्ली. पिछले साल 15 अगस्त को काबुल पर तालिबानी कब्जा भारत के लिए सिर दर्द साबित होने लगा है. अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद कई खूंखांर आतंकवादियों को जेल से रिहा कर दिया गया. ये आतंकवादी अब पाकिस्तान के रास्ते भारत में घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं. बातचीत में मेजर जनरल अजय चांदपुरिया ने बताया कि अगस्त 2021 में अमेरिका सेना ने जो अत्याधुनिक हथियार और नाइट विजन डिवाइस छोड़कर गए थे, अब वहीं हथियार और उपकरण आतंकवादियों के हाथ में आ गया है और इसी के दम पर आतंकवादी पाकिस्तान के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. मेजर जनरल अजय चांदपुरिया उत्तरी कश्मीर में 19 इंफैंटरी डिविजन स्टेशन के जनरल कमांडिंग ऑफिसर हैं.

19 इंफैंटरी डिविजन 15वीं चिनार कॉर्प्स के अंतर्गत आता है जो बाहर से आ रहे आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने में लगा है. साथ ही उत्तरी कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसी पर है. मेजर जनरल चांदपुरिया ने बताया कि अफगानिस्तान में जो हालात बने हैं, उनसे हमारे देश और विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है. अब यह बात किसी से छुपी नहीं है कि अफगानिस्तान में जो आतंकी अमेरिकियों के खिलाफ लड़ रहे थे, उनके पास अब काम नहीं है. इसलिए वे अब अन्य तरफ बढ़ रहे हैं.

मेजर जनरल अजय चांदपुरिया ने बताया कि इन आतंकियों के पास अब हजारों अत्याधुनिक हथियार, नाइट विजन डिवाइस और अन्य आधुनिक उपकरण हैं. इन हथियारों और उपकरणों को अमेरिकियों ने छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों में से अधिकांश पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है और इसका कुछ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भी पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के कई लड़ाकों को जेल से छोड़ दिया गया था. पिछले एक साल में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम है. हालांकि जब भी आतंकियों को घुसपैठ करना होता है पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा कवर के लिए गोलीबारी करते हैं, पिछले कुछ दिनों से यह सीमित है लेकिन अफगानिस्तान के आतंकी अत्याधुनिक अमेरिकी उपकरणों की मदद से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की है.

मेजर जनरल अजय चांदपुरिया ने बताया कि हम अपने इनपुट पर काम करते हैं. पिछले एक साल से सीजफायर और सर्दी के मौसम में अत्यधिक बर्फबारी के कारण घुसपैठ सीमित हुआ है लेकिन हमने 6 से अधिक घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. मेजर जनरल अजय चांदपुरिया ने बताया, हमारे पास जो जानकारी है, उसके हिसाब से लगभग 100 से 130 आतंकवादी पाकिस्तान में लॉन्च पैड पर घुसपैठ के लिए तैयार हैं. हालांकि हमने घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम कर दिया है. घुसपैठ की कोशिशों में जो हथियार बरामद किए हैं, उनमें आधुनिक अमेरिकी असॉल्ट राइफलें, आधुनिक पीढ़ी के थर्मल इमेजिंग नाइट विजन डिवाइस और इस तरह के उपकरण शामिल हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button