main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

अमेरिका ने म्यांमा के लोगों को अस्थाई वैध निवास की पेशकश की

 

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने म्यांमा के नागरिकों को अस्थाई रूप से वैध निवास देने की शुक्रवार को पेशकश की। म्यांमा में सेना ने निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए देश की बागडोर अपने हाथ में ले थी और तख्तापलट के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को समाप्त करने के लिए सेना बल प्रयोग कर रही है। आंतरिक सुरक्षा मंत्री एलेजान्द्रो मयोरकाज ने कहा कि इस अस्थाई संरक्षण की अवधि 18 माह की होगी। यह पेशकश केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो म्यांमा के नागरिक हैं और पहले से ही अमेरिका में रह रहे हैं। मयोरकाज ने एक बयान में कहा कि तख्तापलट ने मानवीय हालात को और खराब कर दिया है, देश में सहायता और चिकित्सा सामग्री ले जाने वाले विमानों का परिचालन बाधित किया है और इससे देश में आर्थिक संकट आया है जिसकी वजह से म्यांमा के नागरिकों तथा लंबे समय से वहां रहने वालों का देश में सुरक्षित वापस लौटना मुश्किल हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button